Welcome To Madhya Pradesh Rajput Samaj
54 वर्षों से जनहित में समर्पित सामाजिक संस्था मध्य प्रदेश राजपूत समाज
भोपाल मध्यप्रदेश राजपूत समाज संस्था की स्थापना दिसंबर 1969 में भोपाल में की गई। मध्यप्रदेश शासन द्वारा संस्था को भोपाल में चार इमली, मेन रोड नंबर 3 पर सामाजिक भवन बनाने के लिए आधा
एकड़ भूमि आवंटित की गई। जिसमें मध्य प्रदेश महाराणा प्रताप सामाजिक एवं सांस्कृतिक ट्रस्ट द्वारा तीन मंजिला महाराणा प्रताप सामाजिक, संस्कृतिक व सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य तेजी से कराया जा रहा है।
वर्तमान में इस भवन का भूतल लगभग तैयार हो गया है। जिसका शीघ्र ही लोकार्पण ट्रस्ट के माननीय सदस्यों द्वारा किया जाएगा। भूतल पर सामाजिक व अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
प्रथम तल पर एक भव्य हॉल वा द्वितीय तल पर 20 सुसज्जित कमरे और एक बड़ी डॉरमेट्री का निर्माण कार्य किया जा रहा है।
भवन में लगभग 10,000 वर्ग फुट का खुला मैदान सामाजिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए सामने छोड़ा है।
संस्था द्वारा साल भर में कई सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं
इसमें मुख्य रूप से होली मिलन, शस्त्र पूजन, विजयदशमी पर्व, महाराणा प्रताप व पृथ्वीराज चौहान जयंती, 15 अगस्त, 26 जनवरी, हरियाली तीज, बसंत पंचमी, प्रतिभा सम्मान समारोह,
विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए राष्ट्रीय स्तर का परिचय सम्मेलन के अलावा सामाजिक लोगों की मदद के उद्देश्य से समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी बच्चों के लिए स्मृति छात्रवृत्ति योजना जिसके
तहत कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं के लिए 2 वर्ष तक 1000 प्रतिमाह संस्था द्वारा दिए जाते हैं। रक्तदान शिविर का आयोजन, वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण के कार्य, समाज के 10 लोगों द्वारा अपनी देहदान का संकल्प इत्यादि।
कोविड-19 में लगे लॉकडाउन में लोगों के लिए सेवा परमोधर्मश् अभियान के तहत 35 दिन लगातार प्रथम लहर के समय संस्था द्वारा भोपाल शहर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिदिन 500 लोगों को भोजन सामग्री,
भोजन व अन्य आवश्यक खाद्य सामग्री, दवाइयों का निःशुल्क वितरण किया गया। इसके साथ ही संस्था की महिला इकाई द्वारा निर्मित मास्क विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को निःशुल्क वितरित किए गए। कोविड-19 की दूसरी
लहर में समाज व अन्य लोगों को अधिकतम वैक्सीनेशन लगाने के उद्देश्य से संस्था द्वारा संस्था के महाराणा प्रताप भवन, चार ईमली भोपाल में लगातार स्थानीय शासन के सहयोग से निःशुल्क वैक्सिनेषन शिविर आयोजित
किए जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत अब तक आयोजित 51 शिविरों में लगभग 10,000 लोगों को कोविड से बचाव के लिए प्रथम व द्वितीय डोज निःषुल्क लगायें जाचुके हैं।
संस्था में प्रदेश भर के कई सामाजिक व्यवसायिक व अन्य प्रतिष्ठित लोग जुड़े हुए हैं जो समय समय पर संस्था द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों व कार्यक्रमों में अपना सहयोग व मार्गदर्शन देते रहते हैं।
संस्था के सभी प्रकोष्ठ व इकाइयों के पदाधिकारीगण अपने-अपने स्तर पर अपने-अपने क्षेत्रों में प्रदेश भर में जनहित व समाजहित के कार्य में लगातार संलग्न रहते हैं।
भोपाल में संस्था द्वारा वर्ष 2009 से राजपूत दर्पण नामक सामाजिक मासिक पत्रिका का प्रकाषन किया जा रहा है।
जिसमें विभिन्न सामाजिक गतिविधियों एवं समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का बायोडाटा प्रकाषित किया जाता है।
कार्यालयः- मध्य प्रदेश राजपूत समाज संस्था पंजी. क्रं. 1582/18 दिसम्बर/1969 महाराणा प्रताप भवन, चार ईमली, मेन रोड नं.-3 भोपाल-462016 (म.प्र.)
Read More